लालगंज आज़मगढ़ । विकासखंड लालगंज क्षेत्र के उसरौली के ग्राम प्रधान पप्पू लाल यादव ने ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत भवन की जोड़ी गई दीवार को दबंगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए जाने को लेकर कोतवाली देवगांव मे मुकदमा दर्ज कराया। आज शनिवार को निर्माणाधीन पंचायत भवन के अधूरे कार्य को पूरा कराने के लिए उपजिलाधिकारी लालगंज एसएन त्रिपाठी, तहसीलदार लालगंज उमाशंकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार पंकज शाही, खंड विकास अधिकारी लालगंज राजन राय, एडीओ पंचायत ओपी सिंह ग्राम पंचायत सचिव चिंतामणि गुप्ता तथा देवगांव कोतवाली की फोर्स मौके पर पहुंच कर स्थिति का अवलोकन किया तथा प्रधान को निर्देशित किया कि मिस्त्री व लेबर लगाकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। ग्राम प्रधान पप्पू लाल यादव ने बताया की दो बार दीवार गिराने से सरकारी धन की काफी क्षति हुई है। जिलाधिकारी ने अविलंब निर्माण कराने का निर्देश दिया है। थाने के सिपाही भी मौके पर सुरक्षा के लिए जमे हुए हैं। पंचायत भवन का निर्माण कार्य पुनः आरंभ करा दिया गया है।
Home / BREAKING NEWS / उसरौली में एसडीएम के निरीक्षण के बाद पंचायत भवन का काम हुआ आरंभ, प्रधान आदि ने ली राहत की सांस
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …