लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील अंतर्गत नगर के श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को 250 स्मार्टफोन का वितरण उपजिलाधिकारी लालगंज एसएन त्रिपाठी के द्वारा किया गया। पूर्व में 150 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया था। बाकी बचे 250 छात्र छात्राओं को आज बुधवार को इसका वितरण किया गया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि शिक्षित बच्चों को स्मार्टफोन प्रदान किया गया, जिससे वह उसका सदुपयोग करके आगे बढ़ सकें। स्मार्ट फोन प्राप्त करने वालों में रूपेश मौर्य, निखिल यादव, निधि शर्मा, शालू कुमारी, शमा अंसारी, ममता कुमारी, नीलम चौहान, ममता यादव, विक्की विश्वकर्मा, साक्षी तिवारी, सौम्या सिंह, नीतिका सिंह आदि कोई स्मार्टफोन वितरित किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर अतुल यादव, विपिन सिंह, आशीष सिंह, डॉ दीपमाला, डॉ प्रियंका मिश्रा, डॉ योगेश दयालु सहित तमाम कॉलेज स्टाफ के लोग उपस्थित थे।
Home / BREAKING NEWS / श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को 250 स्मार्टफोन का किया गया वितरण ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …