लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील क्षेत्र के बनारपुर निवासी अहमद अब्दुल्लाह पुत्र शाह आलम ने परिजनों के साथ सभी रोजे रखने का संकल्प लिया है और वह अपने संकल्प को अब तक पूरा उतरते हुए उसने सभी 25 रोजे मुकम्मल कर लिए हैं। उसका इरादा है कि वह रमजान महीने के संपूर्ण रोजे रखेगा और देश दुनिया में अमन शांति के साथ अपने मुल्क और जिले के साथ क्षेत्र में अमन और शांति के लिए अल्लाह से दुआएं करेगा। उसके पिता शाह आलम ने बताया कि उनका इरादा है की अहमद अब्दुल्ला को हाफिज ए कुरान बनाएंगे। दादा मोहम्मद हारुन, अब्दुल्लाह के चाचा शहरान, राशिद, आदिल अदनान तथा परिवार के प्रधान मोहम्मद काशिफ, नवेद अहमद, इश्तियाक अहमद, नौशाद अहमद उर्फ लड्डन, अबूसाद अहमद, खुर्शीद अहमद आदि ने अहमद अब्दुल्ला के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अल्लाह से दुआ की है कि बच्चे को मुकम्मल सेहत अता फरमाए और वह रमजान उल मुबारक के पूरे रोजे पूरे करने तक पूरी तरह सेहतमंद रहे।
Home / BREAKING NEWS / बनारपुर के अहमद अब्दुल्लाह ने मात्र 9 वर्ष की उम्र में पूरा रोजा रखने का लिया संकल्प, अब तक सभी 25 रोजे किए मुकम्मल
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …