बोंगारिया आजमगढ़। मेहनगर तहसील क्षेत्र के तरवा थाना निवासी रस्तीपुर ग्राम सभा के लोग बिहार से मजदूरों को लाने के लिए गए थे। बिहार प्रांत में मुजफ्फर गंज रास्ते में ही ट्रक और बोलेरो से टक्कर हुई। जिसमें 2 की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गये । जिसमें रस्तीपुर निवासी हरेंद्र राम कुमार 24 वर्ष पुत्र शक्ति राम ,तथा सूर्यनाथ सिंह 60 पुत्र कवल धारी सिंह की मौत हो गई तथा बशिष्ठ 40 वर्ष पुत्र भगेलु को गंभीर चोट आई है । जिन का इलाज चल रहा है। खबर सुनते ही रस्तीपुर ग्राम सभा में शोक की लहर दौड़ गई।
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में समाधान दिवस में 18 शिकायतें पत्रों में से महज 3 का निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील परिसर सभागार में शनिवार को संपूर्ण …