लालगंज आज़मगढ़ । उपनिरीक्षक सतीश यादव मय हमराह के खर्राट मोड़ पर मौजूद थे कि वादी मुकदमा द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मेरे व मेरे लड़को के साथ मारपीट करने वाला विरेन्दर भादो मोड़ पर आया हुआ है जहां मुझे व मेरे परिवारी जनो को जान से मारने की धमकी दे रहा है कि तुमने जो मुकदमा लिखाया है उसको वापस ले लो वर्ना इसका अन्जाम बहुत बुरा होगा । इसी बात को लेकर वादिनी व उसके परिजनो द्वारा विरोध करने पर विरेन्दर पुत्र बनारसी ग्राम सैयद बहाउद्दीनपुर थाना बरदह द्वारा पुनः मारपीट पर आमादा है जो और बड़ी घटना कर सकता है । इस सूचना पर पुलिस भादो मोड़ पहुँची तो जहां वादी प्रतिवादी मौके पर मौजूद थे जिन्हें मौके से समय क़रीब 10.10 मिनट पर कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत मे ले लिया गया ।अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सतीश कुमार यादव के साथ कांस्टेबल विपिन सिंह उपस्थित रहे
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं