लालगंज आज़मगढ़ । आज गुरुवार को उप जिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में तहसील लालगंज के आधा दर्जन पेट्रोल पंप के तेल की गुणवत्ता, ग्राहकों को दी जा रही मात्रा आदि की टीम द्वारा जांच की गई। इसमें तेल की गुणवत्ता, माप आदि की जांच की गई। इस अवसर पर सुभाष सर्विस फिलिंग स्टेशन चकिया भगवानपुर, देवगांव फिलिंग सेंटर रुद्रपुर देवगांव, सेवा सिद्धि विनायक पेट्रोल पंप चेवार पूरब, बाबा शुभा दास किसान सेवा केंद्र बकेस, प्रसाद फिलिंग किसान सेवा केंद्र बहादुरपुर गोसाईगंज आदि की जांच की गई ।
जांचोपरांत गुणवत्ता तथा उपभोक्ताओं को दी गई मात्रा सही पाई गई। जांच करने वाली टीम में मिथिलेश सिंह पूर्ति निरीक्षक लालगंज, सतीश चंद्र क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी , बाट माप विभाग से गीता सिंह, इंडियन आयल सेल्स एरिया ऑफिसर रूपेश सिंह की टीम द्वारा समस्त पेट्रोल पंप की जांच की गई।