लालगंज आजमगढ़ | बसही अकबालपुर में समाजसेवी मुहम्मद यूसुफ के आवास पर ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि पर्व हमें एकता का संदेश देते हैं। हमे प्रसन्नता है कि हम उस देश में रहते हैं जहां विविधता में एकता के दर्शन होते हैं। रमजान के साथ नवरात्रि की शुरुआत हुई तो ईद के दिन अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती पड़ी। यह कितनी अच्छी बात है कि हम दो समुदाय के होने के बावजूद एक साथ इस प्रकार रहते हैं जैसे एक मां की दो संताने रहती हैं। हमें बेहद खुशी होती है जब हिंदू भाइयों के त्योहारों में मुसलमान शिरकत करते हैं और मुसलमान भाइयों के पर्व पर हिंदू भाई उन्हें बधाई प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें इसी प्रकार मिल जुलकर रहना चाहिए जिससे राष्ट्र की प्रगति हो, हमें राष्ट्र की एकता का भागीदार बन कर रहना है यही हमारे राष्ट्र, समाज और खुद के हित में है। इस अवसर पर मोहम्मद शाहिद, उदयभान राजभर, हाजी इसरार अहमद, शाह आजम, हाफिज शोएब, जफरुल इस्लाम, मोहम्मद सालिम, सालेहीन प्रधान, मोहम्मद अजवर, मोहसीन उर्फ बाबू, रहबर, हमजा फैजान, गुलशाद अहमद, मोहम्मद खालिक, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद शमीम, अबुल वैस, मोहम्मद खालिद उर्फ पप्पू प्रधान, शमसे आलम, मोहम्मद आसिम, शाहनवाज अहमद, मोहम्मद सालेह, मौलाना सलमान, मास्टर फैजुर रहमान, उबैद इश्तियाक, कैस आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम के आयोजन कर्ता मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद हैदर, मोहम्मद इसराइल ने तमाम अतिथियों का आभार प्रकट किया।
Home / BREAKING NEWS / बसही अकबालपुर में समाजसेवी मोहम्मद यूसुफ के आवास पर ईद मिलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …