लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव से जौनपुर जाने वाले ज्यूलि मार्ग रोड पर 3 किलोमीटर के दायरे अंदर के रोड के दोनो किनारे का सुंदरीकरण के साथ साफ़ सफ़ाई का कार्य किया जा रहा ये कार्य पीडबल्यूडी की तरफ़ से हो रहा जिसमें मनरेगा के तहत मनरेगा मज़दूर के साथ प्रवासी मज़दूर ये पूरे कार्य को कर रहे सरकार के नियम के अनुसार इसमें ज़्यादा प्रवासी मज़दूरों को मौक़ा दिया जा रहा है ताकि उन्हें रोज़गार मिल सके सुंदरीकरण का ये कार्य जौनपुर रोड पर स्थित रसूलपुर दुद्रा से होते हुए चौकी . जमासीर बघरवा के साथ तरफकजी होकर देवगाँव के नहर तक किया जाएगा इस मौक़े पर मज़दूर राजू.महेंद्र.विलसन के साथ साथी प्रवासी मज़दूर मौजूद थे ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / देवगाँव ज्यूलि मार्ग पर पीडबल्यूडी की तरफ़ से कराया जा रहा है सुंदरीकरण का कार्य प्रवासी मज़दूरों को मिला रोज़गार ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …