लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर के गहूनी ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिपुरारी यादव की अध्यक्षता में तथा शासन के मनसा के अनुसार आज वाहन को तेज गति से चलाना बिना हेलमेट के चलाना तथा नशे में हो कर वाहन चलाना कितना घातक साबित हो सकता है इसे लेकर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा गहुनी ग्राम सभा में घूम कर लोगों को जागरूक किया गया वही बच्चों ने यह बता दिया कि सावधानी के साथ ही वाहन को चलाना चाहिए इस मौके पर सहायक अध्यापक शकुंतला सरोज के साथ, सहायक अध्यापक बृजेश कुमार, अशोक कुमार राय , ललिता सहित अन्य मौके पर उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने तेज रफ्तार से वाहन न चलाने के लिए गहुनी गांव में घूम कर किया लोगों को जागरूक ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …