लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के रामकृष्ण परमहंस आईटीआई कालेज में आज टेबलेट वितरण योजना के तहत 29 छात्रों को टेबलेट वितरित किया गया। जिसमें अमरीश चौहान, विराज चौहान, सुजीत चौहान, शैलेश यादव, शुभम यादव, प्रमोद प्रजापति, राजू सरोज, धीरज प्रजापति, नीरज कुमार यादव सहित कुल 29 छात्र- छात्राओं ने टैबलेट प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन लालगंज विजय कुमार सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल इंडिया में जो आत्मनिर्भर भारत बनने का सपना देखा था वह पूरी तरह साकार हो रहा है। उन्होंने छात्र- छात्राओं से कहा कि घर, परिवार व देश को सशक्त बनाएं तथा अपना भविष्य उज्जवल करें। उन्होंने कहा टैबलेट वितरण से छात्रों को अध्ययन में लाभ प्राप्त होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारत के प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था उसे पूरा करते हुए छात्र छात्राओं को टेबलेट देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा- देश प्रदेश की सुरक्षा तथा स्वयं की प्रगति के लिए छात्र छात्राएं इस टैबलेट का सदुपयोग करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार शुक्ला ने किया।
Home / BREAKING NEWS / रामकृष्ण परमहंस आईटीआई कालेज लालगंज में टैबलेट वितरण योजना के तहत 29 छात्र- छात्राओं को टैबलेट वितरित ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …