लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर के खरिहानी रोड पर आज सोमवार को एसपी टायर हाउस का भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन जिसमे मुख्य रूप से जिला मंत्री नन्हकू राम सरोज, मेहनगर मण्डल अध्यक्ष कृष्ण बिहारी सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता जलभरत सिंह , परमहंस सिंह , हिन्दू यूवा वाहिनी के जिला संगठन मंत्री अमित सिंह, अनुराग पांडे उपस्थित रहे उद्घाटन के अवसर पर जिलाध्यक्ष ने बताया की पहले अगर 4 चक्के की गाड़ी का टायर खराब हो जाय तो 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था और लोगों की भागदौड़ बढ़ जाती थी मगर आज मेंहनगर में इस टायर की दुकान खुलने से लोगो को काफ़ी सुविधा होगी और लोगों को भागदौड़ से मुक्ति मिलेगी
