लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में बढ़ते कोरोना के बीच लोगों की लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने सख़्त रुख़ अपना लिया है पुलिस ने सख़्ती करते हुए पूरी बाज़ार में परेड करते हुए लोगों नियमो का पाठ पढ़ाया और घरों में रहने की हिदायत दी साथ ही दो गज की दूरी मास्क है ज़रूरी का भी पालन करने को कहा इस अवसर पर कई दुकानदारों पर कारवाई की गई जो अपने दुकाने चोरी छुपे खोल कर बिक्री कर रहे थे साथ ही अनावश्यक भीड़ लगा कर खड़े या बैठे लोगों को खदेड़ने का काम किया गया पुलिस की इस कारवाई से बाज़ार में हड़कंप स्थिति देखी गई चोरी छिपे दुकान खोल रहे दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भागते भी नज़र आए देवगाँव में इस अभियान की कमान खुद कोतवाल देवगाँव एसपी सिंह ने सम्भाली थी पूरी बाज़ार व आस पास के इलाक़ों में सभी को चेतावनी दी गई की नियम के ख़िलाफ़ जाने पर लोगों पर सख़्त कारवाई की जाएगी बेहतर है की लोग घरों में रहे और कोरोना और पुलिस की कारवाई दोनो से सुरक्षित रहे ।
