लालगंज आज़मगढ़ । पिछले दिनो ही देवगाँव बाज़ार के दिया ऑटोमोबाइल पर हुई चोरी का अभी पर्दाफ़ास भी नही हुआ था की चोरों ने लालगंज में एक बड़ी वारदात कर दी लालगंज के उत्तर में विद्या मंदिर इंटर कालेज रोड पर शुक्रवार की देर रात चोरों ने ईकॉम एक्सप्रेस के दराज में रखा 2 लाख 44 हजार रुपया सहित सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर उठा ले गए जानकारी अनुसार मसीरपुर बाजार में ई काम एक्सप्रेस के कार्यालय स्थित है शुक्रवार रात कार्यालय का आधा शटर गिराकर कर्मचारी नीरज सिंह दयाशंकर सिंह दोनों ने हिसाब का लेखा जोखा कर रहे थे की लगभग 9:30 बजे के क़रीब दो मोटरसाइकिल पर चार सवार युवक आए व कार्यालय में घुस कर दराज में रखा 2 लाख 40 हजार रुपए लेने के बाद चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर निकालने लगे आवाज सुन जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते चोर तब तक फ़रार हो चुके थे आनन फ़ानन में घटना की जानकारी कम्पनी के अधिकारियों व पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही देवगाँव कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य व लालगंज पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह मय फ़ोर्स के साथ मौक़े पर पहुँच घटना की जानकारी कर्मचारियों से ले जाँच पढ़ताल की जा रही है ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / लालगंज में चोरों के हौसले बुलंद देवगाँव में बड़ी चोरी के बाद लालगंज में भी लाखों का माल किया साफ़ ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …