लालगंज आज़मगढ़ । आज सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत देवगांव कोतवाली प्रांगण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के इंचार्ज मेजर एसके सिंह ने पुलिस स्टाफ के लोगों को दुर्घटना आदि के विषय में विधिवत जानकारी प्रदान की तथा प्रैक्टिकल करके उपस्थित पुलिस जनों को प्रशिक्षित व जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने हड्डी टूटने, खुली चोट आदि के पश्चात पट्टी बांधने का तरीका व दुर्घटना तथा अन्य हादसे के बाद लकवा ग्रस्त होने के कारण तथा इसके निवारण आदि की विधिवत जानकारी प्रदान की। उन्होंने दुर्घटना के बाद मुंह नाक से खून निकलने तथा सांस चलने पर क्या करना है इसके विषय में विधिवत जानकारी प्रदान करते हुए छूने पर रिस्पांस, कोमा टाइप होने पर मरीज़ को करवट करने तथा मुंह का रास्ता बंद न हो इस संबंध में पूर्ण रूप से जागरूक किया ताकि समय पर घायल की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि दुर्घटना आदि होने पर पहले पुलिस के लोग ही पहुंचते हैं इसके बाद मरीज को अस्पताल पहुंचाया जाता है। इसलिए प्राथमिक उपचार के क्रम में क्या आवश्यक कदम उठाना है उन्होंने इसकी जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा दुर्घटना में अंग विच्छेद होने पर अच्छी तरह चोट को नीचे से ऊपर करके पट्टी बांधना चाहिए। उन्होंने कहा कान और नाक से खून निकलने पर कभी-कभी लाभ भी होता है इसलिए नाक कान से खून निकलने पर बहुत ज्यादा घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा मरीज के सामने नॉर्मल व्यवहार करें, घबराहट की बात कतई न करें ताकि वह घबराहट का शिकार ना हो। इस अवसर पर कोतवाल शशि मौलि पांडे ने सभी पुलिस जनों का आह्वान किया कि दुर्घटना आदि होने की स्थिति में आप लोग अविलंब वहां पहुंचने का प्रयास करें यह आपको सेवा का एक अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर तमाम एसआई, एसएसआई व पुलिस बल के जवान आदि उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत देवगांव कोतवाली प्रांगण में सीएचसी इंचार्ज डा. मेजर एसके सिंह ने पुलिस स्टाफ को किया प्रशिक्षित ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …