लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सलहरा गांव में आज मंगलवार की रात साढ़े 9 बजे के करीब ढाई वर्ष के गांव के बालक अरहम पुत्र शमीम अहमद का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। यह शव ईदगाह के पास स्कूल के अर्ध निर्मित शौचालय की टंकी में गिरा हुआ पाया गया। इससे पूर्व 3 घंटे से उसके परिजन बच्चे को ढूंढ रहे थे लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था कि अचानक ढूंढते ढूंढते लोग वहां पहुंचे तो शव उपरोक्त स्थान पर देखकर सभी के होश उड़ गए। आनन-फानन में सूचना पुलिस को देने पर कोतवाल देवगांव शशि मौलि पांडे मय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को टंकी से बाहर निकलवा लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक कोतवाल शशि मौली पांडे वहां लोगों की भारी भीड़ के बीच शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजे जाने के लिए थाने ले कर चले गए।
