लालगंज आज़मगढ़ । एसपी अनुराग आर्य के दिशा निर्देश पर महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज देवगांव बाजार और बैंक के आसपास महिला कांस्टेबल ने बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक किया। बीट भ्रमण के दौरान महिलाओं को जागरूक करते हुए महिला कांस्टेबल मनीषा सिंह और प्रियंका कुशवाहा ने महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी परिस्थिति में पुलिस का सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने कहा शासन की मंशा है कि महिलाएं जागरूक हों और किसी भी स्थिति में वह पुलिस का सहयोग प्राप्त करने के लिए बेझिझक फोन कर सकें और उन्हें लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि वह बैंक आने, पोस्ट ऑफिस आने, बाजार आने जाने पर या कहीं भी आवागमन पर अगर समस्या का अनुभव होता है तो बिना झिझक पुलिस का सहयोग प्राप्त करें। याद रखें कि शिकायत के बाद आपकी पहचान को गुप्त रखा जाता है और आपको परेशान करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाती है। आज शुक्रवार को महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करते हुए महिला पुलिस द्वारा बताया गया कि आप की शिनाख्त को पूरी तरह गुप्त रखा जाता है तथा आप को प्रताड़ित या परेशान करने वालों पर अविलंब कार्रवाई की जाती है इसलिए किसी भी परिस्थिति में पुलिस का सहयोग प्राप्त करने में संकोच न करें और आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न नंबरों पर कॉल करके पुलिस का सहयोग प्राप्त करें।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव बाजार व बैंक आदि के आसपास महिला सशक्तिकरण को लेकर महिला कांस्टेबल ने बालिकाओं व महिलाओं को किया जागरूक
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …