मेंहनगर आजमगढ़ । स्थानीय थाना से मात्र एक किलोमीटर की दुरी पर मछली पकड़ने को लेकर दो गांव के लोग आपस में भीड़ गए और लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई ।जिसमें आधा दर्जन लोगों को चोटें आईं हैं ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।बता दे की गंहुँनी गांव से उत्तर दिशा में स्थित पोखरे में शाम गांव के ही नितेश राम पुत्र राजेश मछली पकड़ने के लिए गये थे ।इसी बीच पड़ोसी गांव सरदार गंज के अखिलेश पुत्र अज्ञात और इसी गांव के तीन ब्यक्ति मछली पकड़ रहे नितेश को बुरी तरह लाठी डंडे से मारने लगे ।चीख पुकार सुनकर उसी रास्ते से आ रहे गंहुँनी गांव के ही सतीश पुत्र स्व० रामाश्रय जब नितेश को बचाने पंहुचा तो अखिलेश और उसके साथी सतीश को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।सूचना पर पंहुची मेंहनगर पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों में मौके से तीन को गिरफ्तार कर थाने ले आई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर भर्ती कराया गया।इस घटना के बाबत सतीश राम पुत्र स्व० रामाश्रय ने सरदार गंज के अखिलेश पुत्र अज्ञात सहित आधा दर्जन लोगों पर मारपीट गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के बाबत स्थानीय थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।एसओ बंसतलाल ने बताया कि घायलों के तरफ से तहरीर मिली है, जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Home / BREAKING NEWS / गहुनी गाँव में मछली पकड़ने को लेकर दो गांव के लोग हुए आमने सामने जमकर चली लाठी आधा दर्जन हुए घायल ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …