लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बा में चौकी इंचार्ज अनुपम जायसवाल के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल के जवानों और स्थानीय पुलिस के द्वारा पूरे नगर में मिश्रित आबादी संबंधित स्थानों पर निगरानी की गई और ड्रोन कैमरे का प्रयोग कर छत आदि का निरीक्षण किया गया। चौकी इंचार्ज अनुपम जायसवाल ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों का निर्देश है कि निरंतर फ्लैग मार्च के साथ ड्रोन कैमरे की टीम को लेकर नीचे से लेकर सभी मंजिल के मकान की छतों पर तक की निगरानी की जाए जिससे भाईचारा, सामंजस, कानून व्यवस्था बरकरार रहे और आम जनमानस अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें। इसी क्रम में आज कई स्थानों पर सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। और गहनता पूर्वक वाहनों की चेकिंग भी की गई। इस चेकिंग अभियान में देवगांव कोतवाल शशि मौलि पांडे, सेकंड मोबाइल के तारकेश्वर राय आदि ने देवगांव निहोरगंज, खुंभा देवरी बॉर्डर तक जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया तथा संवेदनशील स्थानों पर व शराब ठेकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में ड्रोन कैमरे से छतों का किया गया निरीक्षण, शांति बहाल रखने हेतु क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …