लालगंज आज़मगढ़ । प्रदेश के कई जिलों में युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए आजमगढ़ के लालगंज में पुलिस सक्रिय हो गई है। क्षेत्र में आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी वाहन को बिना जांच के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम एस.एन तिवारी, सीओ मनोज कुमार रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में पुलिस सड़कों पर दिखा। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती को लेकर प्रदेश के कई जिलों में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। आसपास के जिलों में माहौल को तनावपूर्ण देखते हुए देवगांव क्षेत्र में पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। कोतवाल शशि मौलि पांडे व सीनियर सब इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय आजमगढ़-जौनपुर बॉर्डर पर कंजहित में वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। साथ ही कांस्टेबल संतोष कुमार तिवारी, कांस्टेबल अखिलेश गोंड, कांस्टेबल संदीप सोनकर व रोहित सिंह जिवली से देवगांव आने वाले मार्ग पर बहादुर क्षेत्र में लगातार वाहनों की निगरानी कर रहे हैं। हर आने-जाने वाले वाहनों व लोगों पर निगाह रख रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए। शुक्रवार को अग्निपथ योजना को लेकर कई जिलों में तोड़फोड़ की गई। इसे देखते हुए स्थानीय पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट मोड में है। लगातार वाहनों की चेकिंग आदि की जा रही है। जरूरत के हिसाब से लोग घर से निकल रहे हैं। क्योंकि गंतव्य तक पहुंचने के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
Home / BREAKING NEWS / अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे बवाल के बीच देवगाँव में पुलिस अलर्ट आजमगढ़-जौनपुर बॉर्डर चेकिंग कर वाहनों दिया जा रहा प्रवेश ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …