लालगंज आज़मगढ़ । 21 जून को राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं विकासखंड लालगंज के चेवार पश्चिमप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैयारी जोर शोर से चल रही है। हॉस्पिटल अपने निर्माण से 14 साल तक बिना बिजली , पानी के चल रहा था एक भी मरीज का आना जाना नहीं होता था।लेकिन समाजसेवी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उधव सिंह सोनू तथा फेकू महाविद्यालय के प्रबंधक अमरनाथ सिंह के साथ-साथ ग्रामीणों के मेहनत और सहयोग से हॉस्पिटल का पुनरुद्धार कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी डाली गई ,वन विभाग फॉरेस्ट रेंज रुद्रपुर द्वारा वृक्षारोपण कराया गया ।प्रधान द्वारा इंडिया मार्का हैंड पंप व्यवस्थित की गई ।बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन दिया गया तथा पूरे हॉस्पिटल, उसमें बने आवास ,बाउंड्री वाल का रंग रोगन कराया जा रहा है। हॉस्पिटल के पुनरुद्धार में उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण तिवारी, नायब तहसीलदार पंकज साही, खंड विकास अधिकारी लालगंज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ नारायण तिवारी की उपस्थिति में साफ सफाई अभियान, रंग रोगन अभियान ,वृक्षारोपण अभियान किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ इंद्र नारायण तिवारी ने बताया कि यदि किसी तरह की अड़चन नहीं आई तो योग दिवस 21 जून के दिन हॉस्पिटल पर योग शिविर में मेरी उपस्थिति अवश्य रहेगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के अधीक्षक डॉ एसके सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में मेरी उपस्थिति भी रहेगी योग शिविर में। 21 जून को योग शिविरकी तैयारी में ग्रामीणों में नीरज सिंह पूर्व प्रधान, ओम प्रकाश यादव पूर्व प्रधान, जनार्दन सिंह ,राम नयन सिंह ,परमहंस सिंह, राधेश्याम सिंह ,राजेश सिंह ,जयचंद सिंह ,जय प्रकाश सिंह हॉस्पिटल के स्टाफ दिनेश प्रजापति, राजकुमार सहित तमाम लोग लगे हैं कि कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाया जा सके ।
Home / BREAKING NEWS / चेवार पीएचसी में राष्ट्रीय योग दिवस पर लगेगा योग शिविर अस्पताल को संवारने का कार्य हुआ शुरू ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …