लालगंज आज़मगढ़ । अभियुक्त बबलू उर्फ शरद कुमार पुत्र मीता मौर्या ग्राम रम्मोपुर थाना दीदारगंज द्वारा वादिनी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था इसी क्रम में आज उपनिरीक्षक दशरथ उपाध्याय मय हमराह के मुक़दमे से सम्बन्धित अभियुक्त बबलू उर्फ शरद कुमार पुत्र मीता मौर्या ग्राम रम्मोपुर थाना दीदारगंज को उसके घर से समय करीब 8.40 मिनट पर गिरफ्तार कर चालान करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दशरथ उपाध्याय के साथ कांस्टेबल आलेक रंजन उपस्थित रहे
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …