Breaking News
Home / BREAKING NEWS / संचारी रोगों की रोकथाम और बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम जीजीआईसी कटघर लालगंज में किया गया आयोजित

संचारी रोगों की रोकथाम और बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम जीजीआईसी कटघर लालगंज में किया गया आयोजित


लालगंज आज़मगढ़ । संचारी रोगों की रोकथाम और बचाव हेतु आज गुरूवार को एक जागरूकता कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटघर लालगंज में आयोजित किया गया। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. सतीश चंद्र द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं तथा कार्यक्रम में आए उनके अभिभावकों व स्टाफ के लोगों को संचारी रोग के विषय में विधिवत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि आप सभी लोग घरों के आसपास खुली नाली न रहने दें। पानी को एक स्थान पर एकत्रित न होने दें। उन्होंने कहा बरसात का सीजन है गमला या गड्ढा हो तो भी उसमें पानी ज्यादा समय तक इकट्ठा होगा तो उसमें तमाम खतरनाक मच्छर व कीटाणु पैदा होंगे। जो बीमारियों को इधर-उधर फैलाएंगे। इस लिए पानी को देर तक इकट्ठा न होने दें। यदि पानी इकट्ठा हो जाए तो उसमें मिट्टी का तेल, डीजल या मोबिल डालें, सीएचसी के ही एक अन्य चिकित्सक डॉक्टर राम नयन ने बालिकाओं और स्कूल स्टाफ को पूरी जानकारी प्रदान की कि हमेशा संचारी रोग से रोकथाम का उपाय करते हुए इसके फैलाव से बचें। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अनुराधा गौतम ने उपस्थित बालिकाओं को सचेत करते हुए कहा कि स्वयं संचारी रोग के फैलाव से बचने का प्रयास करें और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा अपने परिवार माता-पिता को भी जागरूक करें। सभी लोग अब से पानी को एकत्रित न होने दें जिससे परिवार स्वस्थ और सुरक्षित रहे। इस अवसर पर सुनीता यादव प्रवक्ता, प्रीति सहायक अध्यापिका, कविता सिंह, माया देवी जायसवाल, कुमारी सुषमा यादव तथा अन्य सहायक अध्यापिका आदि उपस्थित रहीं।

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

किसान की मेहनत में आग लगने का सिलसिला जारी पकरौल गांव में भी आग लगने से 50 बोझ गेहूं जलकर हुआ राख

🔊 पोस्ट को सुनें दीदारगंज-आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत पकरौल गांव में शुक्रवार को दोपहर दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

error: Content is protected !!