लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव के मेहनाजपुर रोड पर अंग्रेजी शराब से सौ मीटर पश्चिम पटरी पर एक दुकान के सामने दोपहर करीब 1बजे से चार बजे तक एक युवक शराब के नशे में सड़क के किनारे पटरी पर पड़ा रहा और उसकी कोई सुध लेने वाला नहीं रहा। यह युवक नशे में सड़क की पटरी पर गिर कर करीब तीन घंटे गुमसुम पड़ा रहा। जिस दुकान के सामने यह गिरा पड़ा था वह दुकानदार पूरी तरह परेशान रहा कि यह उठ कर चला जाए लेकिन शराब के अधिक सेवन से यह युवक उठ पाने में घंटों असमर्थ रहा, इसके बाद अचानक चार बजे के करीब यह युवक कुछ होश आने पर उठ कर लड़खड़ाते हुए बाजार की ओर चला गया। यह युवक जहां गिरा था उससे 100 मीटर पूर्वी दिशा में अंग्रेजी शराब की दुकान स्थित है।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव के मेहनाजपुर रोड की पटरी पर करीब तीन घंटे शराब के नशे में दुकान के सामने पड़ा रहा युवक
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …