लालगंज विकासखंड के बालडीह में सामुदायिक स्थलों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सुप्पा पोखरी , प्राथमिक विद्यालय बालडीह, रोड पर चेतन के घर से रामसमुझ राय के खेत तक, चकमार्ग के दोनों तरफ व शिव मंदिर पर वृक्षारोपण किया गया सब लगभग ढाई सौ पौधे ग्राम सभा सचिव अजय कुमार सिंह सामुदायिक स्थलों पर लगवाए व 550 पौधे ग्राम सभा में वितरित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वीरेंद्र प्रताप सिंह एडीओ आईएसबी किए इस अवसर पर वीरेंद्र प्रताप सिंह एडीओ आईएसबी सचीव अजय कुमार सिंह राधेश्याम सरोज ग्राम प्रधान ,पंचायत मित्र छविराज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / लालगंज के बालडीह में सामुदायिक स्थलों पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …