
लालगंज विकासखंड के बालडीह में सामुदायिक स्थलों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सुप्पा पोखरी , प्राथमिक विद्यालय बालडीह, रोड पर चेतन के घर से रामसमुझ राय के खेत तक, चकमार्ग के दोनों तरफ व शिव मंदिर पर वृक्षारोपण किया गया सब लगभग ढाई सौ पौधे ग्राम सभा सचिव अजय कुमार सिंह सामुदायिक स्थलों पर लगवाए व 550 पौधे ग्राम सभा में वितरित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वीरेंद्र प्रताप सिंह एडीओ आईएसबी किए इस अवसर पर वीरेंद्र प्रताप सिंह एडीओ आईएसबी सचीव अजय कुमार सिंह राधेश्याम सरोज ग्राम प्रधान ,पंचायत मित्र छविराज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं