बोंगरिया आजमगढ़। तरवॉ थाना क्षेत्र की बोंगरिया बाजार में बोंगरिया पुलिस चौकी व आजाद कल्याण समाज सेवा समिति के कार्यालय पर एकल विद्यालय के तत्वावधान में रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें एकल विद्यालय बहनों द्वारा बोंगरिया पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी इंदल यादव अनिरुद्ध प्रसाद रामविलास मौर्य बलवंत यादव आदि को तिलक लगाते हुए राखी बांधकर मिठाई खिलाकर भाई बहन के संबंध को मजबूत बनाने के लिए राखी बांधी गयी इसी क्रम में आजाद कल्याण सेवा समिति के सचिव पत्रकार रंगकर्मी बृजभूषण रजक को एकल विद्यालय के बहनों द्वारा राखी बांधकर 1 दिन पहले पर्व को मनाया बृजभूषण रजक ने बताया कि कोई जरूरी नहीं है कि खून का रिश्ता ही रिश्ता होता है। रिश्ता कोई भी हो उसमें प्रेम अवश्य होना चाहिए और एक दूसरे के प्रति त्याग की भावना होनी चाहिए रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के रिश्ते को और गहरा बना देता है। भाई बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे निराला रिश्ता है। भाई का सबसे बड़ा शुभचिंतक अगर कोई होता है तो वह बहन होती है। भाई का भी फर्ज बहन की रक्षा करने के लिए होता है। बहन जब भी विपत्ति में होती है तो भाई का फर्ज बनता है कि वह उसके दुखों और सुखों में खड़ा रहे। वही सुनीता, प्रियंका, रंजना, पूनम , ममता , कंचन , प्रेम शिला , रीता सरोज, प्रतिमा, चंद्रकला, प्रतिभा, तनु आदि लोगों ने राखी बांधकर भाई बहन के रिश्ते को मजबूत करते हुए अपने को खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर ग्राम स्वराज योजना प्रमुख शिवकुमार, आंचल अभियान अजय अध्यक्ष रामसमुझ सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / बोंगरिया में सुरक्षाकर्मियों व समाजसेवी को राखी बांधकर खुशियां जाहिर करते हुए मनाया गया रक्षाबंधन पर्व
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …