लालगंज आजमगढ़ । बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय सामाजिक भाईचारा कैडर कैंप का आयोजन कार्यक्रम के संयोजक रामानंद राजभर के परमानपुर स्थित आवास पर हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर रहे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री राजभर ने कहा सामाजिक भाईचारा बनाकर अगड़े पिछड़े सबको जोड़ना है बहन मायावती को 2022 में मुख्यमंत्री बनाना है।
बहन जी ने राजभर समाज को उठाने के लिए बहुत ही कार्य किए हैं। जब राजभर समाज के लोग गांव के प्रधान बनना मुश्किल था तो उन्होंने राजभर समाज का सम्मान बढ़ाया सुखदेव राजभर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया।विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री विद्या चौधरी ने कहा कि बहन मायावती जी के सरकार में भय मुक्त निडर समाज प्रदेश का विकास हुआ है बहन जी ने अगड़े पिछड़े सबको लेकर चलने का काम किया है आज हम लोगों को संकल्प लेना है कि बहन मायावती जी को 2022 में मुख्यमंत्री बनाना है। वही कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामानंद राजभर ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए एकजुट होकर कार्य करने पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने व 2022 की तैयारी में लगने की अपील की। इस अवसर पर हरिश्चंद्र गौतम, विनोद राम, श्याम देव राजभर, राजा राम राजभर, संतोष, संजय, मुन्नर राजभर, रमेश यादव, मंगरु राजभर जगतु राम, प्रवेश राजभर, श्याम देव प्रजापति, उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विजय प्रताप पूर्व एमएलसी व संचालन अरविंद कुमार ने किया।