लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक तरवां मय पुलिसकर्मीयो के साथ खरिहानी से आगे आजमगढ़ तिराहे पर मौजूद थे कि तभी मुखबिर खास से सूचना मिली की गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त अपनी पत्नी के साथ खरिहानी बाजार पिकेट से मेंहनगर जाने वाली रोड पर मछली अड्डा के सामने रोड पर किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है मुखबिर की सूचना पर पहुँची पुलिस को मछली अड्डा के सामने ही एक लम्बा कद का व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देख मेंहनगर की तरफ भागने लगा कि पुलिसकर्मीयो की मदद से घेर कर उसे पकड़ लिया गया तथा उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेन्द्र पासी उर्फ भूसी पासी पुत्र रामबदन पासी निवासी रायपुर पलिया थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ बताया जिसे पुलिस ने गिरफ्तारी बताकर समय करीब 08.10 बजे पुलिस हिरासत पुलिस में लिया गया। पुलिस ने बताया की अभियुक्त पर कई थानो में आपराधिक मामले दर्ज है तो वही पुलिस ने अभियुक्त पर आवश्यक कारवाई कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तरवाँ स्वतंत्र कुमार सिंह सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
