लालगंज आज़मगढ़ । शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2022 के दौरान नकल कराने के लिए गैंग बनाकर साजिश करके परीक्षार्थियों से अवैध धन वसूली करना व परीक्षा की सूचिता को भंग करने के लिए एक योजनावद्ध रूप से प्रयास करने वाले गैंग से सम्बन्धित 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार सिंह द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान अभियुक्त इसरार खाँ पुत्र रहमतुल्ला खां निवासी सम्मोपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु अनेकों प्रयास किये गये लेकिन अभियुक्त इसरार खां की गिरफ़्तारी नहीं हुई इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त इसरार खां उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया था अभियुक्त इसरार खां गिरफ्तार व हाजिर अदालत न होने पर माननीय न्यायालय स्पेशल जज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट नम्बर -05, जनपद गोरखपुर के आदेश के अनुपालन में आज क्षेत्राधिकारी नगर महेन्द्र कुमार शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय नन्द कुमार तिवारी मय पुलिस फोर्स के साथ अभियुक्त इसरार खाँ उपरोक्त की 01 थार महिन्दा गाड़ी, 01 महिन्द्रा कार, 01 महिन्द्रा DI जीप, टीवी, फ्रीज, कुलर, पंखा, सोफा आदि घरेलू सामान जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रूपये की थी कुर्क किया गया।
Home / BREAKING NEWS / शिक्षक पात्रता परीक्षा में वांछित नकल माफिया व पूर्व ब्लांक प्रमुख इसरार खां की चल सम्पत्ति हुई कुर्क ।
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …