लालगंज आजमगढ़। लालगंज में स्थानीय वन रेंज के रुद्रपुर नर्सरी प्रांगण में तिरंगा वितरित किया गया। नर्सरी प्रभारी रवि यादव और वन दरोगा ओम प्रकाश यादव की मौजूदगी में तिरंगा दिया गया। वन कर्मियों को तिरंगा देकर घरों पर फहराने के लिए प्रेरित किया गया। रवि यादव ने आग्रह किया कि अपने घरों पर जाकर आज ही तिरंगा झंडा फहरा दें। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । सरकार की मंशा है कि घर-घर झंडा फहराया जाए। तिरंगा वितरण के दौरान देश के लिए जान देने वाले बलिदानियों को नमन किया गया। लोगों से कहा गया कि सभी लोग अपने-अपने बच्चों वीर सपूतों की शौर्य गाथाएं सुनाएं। जिससे वे देश के सपूतों के बारे में जान सकें। इससे उनमें राष्ट्र भावना जागृत होगी।वन दरोगा ओम प्रकाश यादव ने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में सहयोग देने की बात कही।कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर अमृत महोत्सव के रूप में शहीदों को याद किया जा रहा है।इस अवसर पर रोशन यादव, लल्लन वर्मा, गिरजा , परम शीला, बिंदु , आसिफ इत्यादि वन कर्मी उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर वन दरोग़ा द्वारा वन रेंज के रुद्रपुर नर्सरी प्रांगण में तिरंगा किया गया वितरित
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …