लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज से पाँच बार विधायक रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता त्रिवेणी राय के पौत्र व गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर अभिषेक राय शनिवार को कांग्रेस छोड़ अपने समर्थकों सहित समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव बलराम बाबूजी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में अभिषेक राय के साथ दो दर्जन से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
डॉक्टर अभिषेक राय के पिता रवींद्र राय भी लालगंज से कांग्रेस के टिकट पर 1982 में जीत दर्ज की थी अभिषेक राय के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से आज़मगढ़ व लालगंज कांग्रेस कमेटी में जहाँ हलचल मची तो वही लालगंज पूर्व विधायक बेचई सरोज ने पार्टी में शामिल होने पर पार्टी कार्यालय के बाहर ही उनका ज़ोरदार स्वागत किया साथ ही उन्होंने कहा कि अभिषेक राय के आने से लालगंज व आज़मगढ़ में पार्टी और मज़बूत होगी साथ ही हम मिल कर 2022 में मौजदा सरकार को उखाड़ फ़ेक समाजवादी सरकार का परचम लहरायेंगे ।