मेंहनगर आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के घिनहापुर प्राथमिक विद्यालय के पास दुसरी दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल आ रहे एक अधेड़ को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी बताते चलें मृतक अमीन पुत्र इलियास उम्र 48 वर्ष मूल रूप से गाजीपुर जिले के थाना क्षेत्र खानपुर के बेलहरी गांव का रहने वाला था।आज सुबह बीना किसी को बताए वह घर से निकल गया था।बहनोई अलीहसन काफी तलाश की परन्तु अमीन नहीं मिला मिली तो मौत की सूचना।बहन और बहनोउ रोते बिलखते घटना स्थल पर पंहुचे और शव के साथ मर्चरी हाउस चले गए।मृतक की पत्नी अजमेरुन अपने तीन बेटीयों के साथ अपने मायके जौनपुर जिले के गौरा बादशाह पुर में रहती है।पति के मौत की सूचना पत्नी को दे दी गई है।उधर थाना प्रभारी बंसत लाल ने बताया कि घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार है।परिजनों द्धारा तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन और चालक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Home / BREAKING NEWS / मानसिक रूप से कमजोर अधेड़ की ट्रक की चपेट में आने से मौत मची सनसनी जाँच में जुटी पुलिस ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …