लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय नगर पंचायत में स्थित कान्हा गौ आश्रय स्थल दयाराम बाबा शिव मंदिर परिसर मे पशुओं की देखभाल ठीक ढंग से न होने के कारण भूसा -पानी के अभाव में गाय , बछड़े तड़प -तड़प कर मर रहे है । कान्हा गौ आश्रय स्थल पर रेख रेख न होने के कारण गाय व बछडे पानी के लिए तडप रहे थे ।जिसकी सूचना मिलने पर रविवार को शाम सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल के कई अन्य लोग कान्हा गौ आश्रय स्थल पहुंचे तो वहां एक गाय मृत्यु पड़ी मिली । दो गाय व एक बछडा जमीन पर गिरे पड़े मिले । जिसमे एक जिन्दा गाय के एक आंख को कौआ निकाल ले गये थे । गाय व बछडे पानी के लिए कराह रहे थे । सभासद के बाल्टी उठाते ही सारे के सारे गाय बछडे चिल्लाने लगे तो वहां लगे कर्मचारियो से कह कर सभी को पानी पिलवाया गया । कान्हा गौ आश्रय स्थल पर देख रेख न होने से गौवंश की हो रही मृत्यु से लोगों में काफी आक्रोश ब्याप्त है लोग सरकार को कोस रहे है । देखरेख कर रहा कर्मचारी राकेश यादव व पप्पू ने बताया की कान्हा गौ आश्रय स्थल परिसर मे कुल नब्वे गौवंश बाधे गये नगर पंचायत लिपिक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि गाय के मृत्यु की सूचना नही । जब कि नगर पंचायत के चार – पांच कर्मचारी ठेला पर लाद कर मृत्यु गाय को गौ आश्रय स्थल से बाहर फेकने के लिए ले जा रहे थे ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में कान्हा गौ आश्रय स्थल पर पशुओं की देखभाल सही होने से बद से बदतर हुई हालत ।
Check Also
लालगंज में हिन्दी सुबोध संस्थान के तत्वाधान में महर्षि बाल्मीकी मनायी गयी जयन्ती दी गई श्रद्धांजलि
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । महर्षि बाल्मीकि की जयंती के अवसर पर लालगंज …