लालगंज आज़मगढ़ । तरवॉ थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी वही बहू, पौत्र घायल हो गये डुभाव के पास हादसे में धक्के से महिला की मौत हो गई,बहू व पौत्र घायल हो गए,घायलो का मंडलीय अस्पताल में उपचार चल रह है,पकड़ी गांव निवासी 80 वर्षीया छवि देवी पत्नी स्व. बेचन बीमार थी, उसकी बहू राधिका व पौत्र रजनीश बाइक से लेकर महिला को लालगंज जा रहे थे, तरवा-लालगंज मार्ग पर डुभाव गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया,जिससे तीनो घायल होगए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनो को सीएचसी लालगंज पहंचाया गया। डॉक्टर ने छवि देवी को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनो को मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया
Check Also
श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी जी कालेज लालगंज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस कार्यक्रम …