लालगंज आज़मगढ़ । आज लालगंज विकासखंड सभागार में पंचायत सहायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया। दूसरे दिन के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए वक्ताओं द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि गांव के लोगों को गांव स्तर पर सभी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए पंचायत भवन बनवाए गए हैं। जाब कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जमीन संबंधित कार्य, खतौनी की नकल तथा खाद्य एवं रसद विभाग आदि सहित अनेकों योजनाओं का संचालन व क्रियान्वयन अब पंचायत स्तर पर कराए जाने का मंसूबा तैयार किया गया है। क्योंकि सरकार का लक्ष्य है कि आम व्यक्ति ब्लॉक व तहसील स्तर पर दौड़ कर परेशान न हो और सभी कार्य गांव में ही पंचायत भवन पर हो सकें। जिस अभिलेख की ग्रामीणों को जरूरत हो उसको गांव से प्राप्त ही हो सके। इस अवसर पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह, एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह तथा जिला से आए प्रशिक्षक मनोज कुमार व तमाम सेक्रेटरी और पंचायत सहायक आदि उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज विकासखंड सभागार में पंचायत सहायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …