लालगंज आज़मगढ़ । आज गुरुवार को विकासखंड लालगंज में ग्राम रोजगार सेवकों का दूसरे दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रशिक्षण शिविर में ग्राम रोजगार सेवकों को ग्रामीण जनता की सुविधा तथा अन्य अनेक विकास कार्य हेतु लगाए गए कंप्यूटर का संचालन करने की जानकारी प्रदान किए जाने के साथ तमाम प्रकार के कार्य जैसे वर्क एलोट करने, ई मस्टररोल निर्गत करने, आईडी जनरेट करने, मस्टर रोल फीड करने, जियो टैग, एमआईएस, मनरेगा के कामों का पेमेंट करने की जिम्मेदारी आदि से विधिवत अवगत कराया जा रहा है। आपको बता दें ग्राम रोजगार सेवकों को कंप्यूटर में संचालित किए जाने वाले डाटा के माध्यम से कार्य करने की जानकारी से अवगत कराया गया। और इसके विषय में पूरी जानकारी देते हुए बताया गया कि शीघ्र ही अब ग्रामीण जनता को ब्लॉक व तहसील स्तरीय कामों के लिए दौड़ना न पड़े और सभी कुछ पंचायत भवन में ही उपलब्ध हो सकेगा इस अवसर पर सुनीता, प्रीति , माया , ओम प्रकाश, सविता , प्रमोद, उमेश, राजकुमार, रिंकू, संतोष, दुर्गेश राय , रविंद्र , गीता, संजू, सविता, प्रीति, रीता आदि उपस्थित रहे।
