लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय तहसील मेंहनगर के भोजपुर ग्राम पंचायत में सुरेश राजभर के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता हरिश्चंद्र राजभर ने किया बैठक में मुख्य अतिथि हरी लाल राजभर रहे मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की राजभर समाज के साथ कुछ नेता अपने ही समाज के साथ अन्याय पूर्ण कार्य करते हुए समाज को एससी एसटी में शामिल करने की मांग कर रहे हैं जबकि हम लोग महाराजा सुहेलदेव के वंशज हैं हमारी वंशज मुगलों के साथ व अंग्रेजों से कई लड़ाईयां लड़ी जिसमें हमें सफलता भी मिली आज भी तमाम प्रकार की राजभर समाज की बावली किला यह प्रदर्शित करता है कि राजभर समाज राजघराने से संबंध रखता है लेकिन कुछ नेता अपने लाभ के लिए राजभर समाज को गुमराह करते हुए ओबीसी से एससी एसटी में शामिल करने की बात कर रहे हैं जबकि 90 प्रतिशत ऐसे राजभर हैं जो एससी एसटी में शामिल नहीं होना चाहते, समाज को यदि सरकार न्याय देना ही चाहती है तो उसे ओबीसी में ही रहने दें। इस अवसर पर देवनारायण राजभर, रघुनाथ राजभर, श्रवण राजभर, गोबिंद , राजनाथ, नितेश राभर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर में राजभर समाज की एक आवश्यक बैठक हुई आयोजित समाज को एससी एसटी में शामिल करने को बताया गया अन्यायपूर्ण
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …