लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली प्रांगण में रामलीला और दशहरा आदि को लेकर शांति कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोई भी नई परंपरा शुरू न करने की लोगों से अपील की गई और पर्व को शांतिपूर्वक मनाए जाने का क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी, कोतवाल देवगाँव गजानंद चौबे, तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार पंकज शाही, लालगंज चौकी इंचार्ज अनुपम जायसवाल आदि ने आह्वान किया। इस मौके पर लोगों से राय तलब की गई तथा उनकी मंशा जानने का प्रयास किया गया। सभी ने एक स्वर में कहा कि यहां गंगा जमुनी तहजीब की जड़ें काफी मजबूत हैं इसलिए प्रशासन पूरी तरह इत्मीनान रखे। इस अव सर पर बड़ा गांव के प्रधान रविंद्र राय ने बताया कि हमेशा क्षेत्र में अमन चैन से दशहरा का त्यौहार, नवरात्रि सब मनाया गया है। क्षेत्र की रामलीला , देवगांव बाजार, बहादुरपुर , सहित अन्य कई गांव में होती है , जो शांतिपूर्वक संपन्न होती रही है।लालगंज नगर में बड़ा मेला लगता है सब शांतिपूर्वक संपन्न होता रहा है इस बार भी होगा। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष देवगांव राजकुमार जायसवाल , मोहम्मद जावेद , अनीश प्रधान , काशी प्रधान , संजय चौहान प्रधान, धीरेंद्र कुमार गुप्ता सहित आदि के साथ अनेकों लोग मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव कोतवाली प्रांगण में रामलीला और दशहरा आदि को लेकर आयोजित की गई शांति कमेटी की बैठक लोगों से शांति से पर्व मनाने की गई अपील ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …