लालगंज आज़मगढ़ । शिक्षा क्षेत्र लालगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र सरूपहा परिसर में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी व खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित करके किया । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि अध्यापक वर्ग की जिम्मेदारी बनती है बदलते शिक्षा के माहौल में बच्चों को सामयिक शिक्षा दें जिससे बच्चे जीवन में इतना अच्छा बने की उनका स्वयं का नाम, अध्यापक का नाम और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने अध्यापकों से आवाहन किया कि ट्रेनर जो भी आपको शैक्षणिक ज्ञान दें उसको वह आप सरकार द्वारा बदलते नए शिक्षा पद्धति की के दृष्टिगत रखते हुए उसको अपने अंदर ग्रहीत कर बच्चों को शैक्षणिक ज्ञान ग्रहण कराएं जिससे बच्चे भविष्य में स्वयं के साथ साथ देश का भी सम्मान बढ़ाएं। प्रशिक्षण दाता (ट्रेनर ) विश्राम तिवारी , विनय सिंह , आलोक केसरी , देवेंद्र पांडे , सत्येंद्र गौतम ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बैच में सौ प्रधानाध्यापक , सहायक अध्यापक व शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण छात्र – छात्राओं का भविष्य संभालने के लिए प्रशिक्षित किया गया । इस अवसर पर अमर बहादुर सिंह , सुशील यादव , रजनीश कुमार , वीरेंद्र कुमार , अमरीश कुमार चंद्रशेखर , बीना सिंह , किरण कुमारी , शशिबाला , मधु सिंह, देवनारायण , मानवेंद्र पांडे , नागेंद्र यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / स्थानीय विकास खंड के सरूपा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत अध्यापकों को किया जा रहा है प्रशिक्षित ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …