लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर थाना क्षेत्र के पवनी कला गांव मझिटा निवासी पंकज मिश्रा को गांव के अन्नू यादव पुत्र काशी यादव एवं मनोज यादव ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी इस मामले को लेकर पीड़ित ने मेंहनगर थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी। बता दें कि पंकज मिश्रा अपनी पत्नी को लेकर लालगंज दवा के लिए जा रहे थे की बेसो नदी पर अन्नू यादव और उसके कुछ साथी उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी करने लगे जिसे लेकर विवाद हो गया। वारदात की सूचना पंकज मिश्रा ने उसके चाचा को दिया लेकिन अगले ही दिन अन्नू यादव अपने कुछ साथियों के साथ पंकज मिश्रा के घर पहुंचकर गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे जिसे लेकर पंकज मिश्रा ने मेंहनगर थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर पवनी कला मझिटा गांव में दबंगों ने युवक को दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने थाने में लगाई न्याय की गुहार
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …