लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर रसूलपुर गांव के पास दुर्घटना में 33 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताते चलें कि मृतक मनोज कुमार 33 वर्ष पुत्र श्री राम निवासी गद्दीपुर जमालपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ का निवासी था।वह अपने गांव से अपने चाचा के लड़के के साथ गंभीरपुर के गाँव महंगूपुर गोसाई की बाजार के लिए अपने चाचा की बहू की विदाई कराने के लिए गया था । विदाई कराकर बहू और चाचा के लड़के को बोलोरो से अपने घर के लिए भेज दिया और चाचा के लड़के की शादी में मिली मोटरसाइकिल जो महगूँपुर गांव में रखी हुई थी उस मोटरसाइकिल से घर के लिए चल दिया जब वह घर नहीं पहुंचा तो घर के और उसके नाते रिश्तेदार उसे खोजने के लिए निकले आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर रसूलपुर के गांव के पास सड़क के किनारे उसके पैर का एक जूता दिखाई दिया जब परिजनों ने जूते के पास जाकर देखा तो वह मोटरसाइकिल लेकर नीचे खाई में गिरा पड़ा था उसके दोनों हाथ टूट गए थे हेलमेट पहने हुए पड़ा था सर में चोट के निशान थे इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी परिजन व पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …