लालगंज आज़मगढ़ । शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन से आरंभ होने वाली देवगांव की रामलीला के मंचन से पूर्व इस समय रथयात्रा निकाली गई है तथा ढोल नगाड़ा और ताशा के साथ घोड़ा भी भी इस रथयात्रा में शामिल है। इस समय रथयात्रा देवगांव बाजार में चल जा रही है जो मेहनाजपुर रोड से होकर आगे बढ़ रही है आपको बता दें रथ यात्रा देवगांव बाजार के उत्तरी छोर से होकर त्रिमुहानी होते हुए सहीमल पोखरा तक जाती है। और बाजार भ्रमण के बाद रामलीला मैदान में समाप्त होती है। बच्चों और युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है और युवा और बच्चे विभिन्न प्रकार की धुन पर थिरकते हुए देखे जा रहे हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की भी तैनाती की गई है और देवगांव पुलिस साथ साथ चल रही है। आपको बता दें देवगांव में रामलीला का मंचन काफी जोरदार तरीके से किया जाता है इसका अभी कुछ देर में उद्घाटन होगा जिसमें प्रबंध कमेटी के सदस्यों द्वारा बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह रामलीला मंचन का उद्घाटन करने आ रहे हैं। बच्चों और युवाओं में काफी उत्साह है तथा बाजार पूरी तरह भक्तिमय हो गई है।
Home / BREAKING NEWS / रामलीला मंचन से पूर्व देवगांव में निकाली गई रथयात्रा बच्चों और युवाओं में दिखा उत्साह सुरक्षा को लेकर पुलिस रही सतर्क ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …