लालगंज आज़मगढ़ । थाना तरवां पर पंजीकृत मु.अ.स. 114/21 धारा 304 बनाम अभियुक्त जित्तु राम पुत्र खुनखुन राम निवासी महोली थाना तरवां आजमगढ़ के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना उप-निरीक्षक नरेन्द्र विक्रम सिंह थाना तरवां आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही है। अभियोग उपरोक्त मे नामजद अभियुक्त जित्तु राम उपरोक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा है, माननीय न्यायालय द्वारा 82 सीआरपीसी निर्गत आदेश को प्राप्त करते हुए आज उपनिरीक्षक नरेन्द्र विक्रम सिंह मय हमराह की मौजूदगी में अभियुक्त जित्तु राम उपरोक्त के घर पर डुगडुगी पिटवाते हुए मुनादी करायी तथा नोटिस चस्पा करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गयी। साथ ही ये चेतावनी भी दी गई की अभियुक्त हाज़िर नहीं हुआ था तो आगे कठोरतम कार्यवाही की जाएगी
Home / BREAKING NEWS / गंभीरपुर पुलिस ने 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की फ़रार अभियुक्त के घर की कार्यवाही
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …