लालगंज आज़मगढ़ । आज उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव मय हमराह के दीदारगंज चौक पर चेंकिग कर रहे थे तभी सूचना मिली कि एक व्यक्ति कुशलगांव प्राथमिक विद्यालय के दक्षिण दिशा मे इन्टर लाकिंग मार्ग पर खड़ा है और उसके पास नाजायज कट्टा व कारतूस है सूचना पर पुलिस द्वारा दीदारगंज चौक से रवाना होकर कुशलगांव प्राथमिक विद्यालय के पास आयी तथा पुलिस बल द्वारा उक्त व्यक्ति को घेर कर कुशलगांव प्राथमिक विद्यालय के दक्षिण दिशा मे लगे इण्टर लाकिंग मार्ग पर पकड लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम दीपक राजभर पुत्र रमेश राजभर उम्र 23 ग्राम पिपरौला थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ बताया जिसके कब्जे से एक अदद कट्टा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आर्म्स एक्ट में मुक़दमा पजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को समय 6.30 बजे पुलिस हिरासत लेकर विधिक कार्यवाही की गई ।
