Breaking News
Home / BREAKING NEWS / लालगंज एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने धान क्रय गोदाम सोफ़ीपुर का किया निरीक्षण ।

लालगंज एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने धान क्रय गोदाम सोफ़ीपुर का किया निरीक्षण ।


लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के सोफ़ीपुर में स्थित धान क्रय गोदाम का निरीक्षण उपज़िलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने किया मौक़े पर कोई किसान धान क्रय के लिए मौजूद नही साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए धान की खरीद की जाएगी।

धान की खरीद आनलाइन की जाएगी, जिसके लिए आनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। किसान खाद्य विभाग के पोर्टल पर किसी भी जन सुविधा केंद्र या साइबर कैफे से पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने के लिए जमीन से संबंधित अभिलेख खतौनी, पहचान पत्र, आधार कार्ड, फोटो एवं बैंक पासबुक लेकर जाना अनिवार्य है।

साथ उन्होंने गोदाम में लगे इलेक्ट्रॉनिक कांटा छाया का प्रबन्ध है या नही साथ नामी मापक यंत्र और विनोइंग फैन की व्यवस्था की जाँच की उन्होंने गोदाम पर स्थित टोकन रजिस्टर का अवलोकन भी किया गया उन्होंने मौजूद कर्मचारियों को निर्देश भी दिया की किसानो को किसी प्रकार की समस्या ना होने पाए

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

अशोका बिरियानी के महिला स्टाफ व अन्य कर्मचारियों ने पत्रकार के साथ की मारपीट व अभद्र व्यवहार कार्यवाही की उठी माँग ।

🔊 पोस्ट को सुनें रायपुर । विस्तार न्यूज़ चैनल एवं आईएनएच के पत्रकार के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

error: Content is protected !!