लालगंज आज़मगढ़ । विद्युत विभाग इस समय विद्युत बकाया वसूली अभियान चला रहा है। इसमे बकाया वसूली के साथ बिल जमा न करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनके कनेक्शन को विच्छेदन करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज बुधवार को जेई संजय कुमार के नेतृत्व में देवगांव बाजार में चेकिंग अभियान चला कर कई लोगों की चेकिंग की गई तथा इस अवसर पर ढाई लाख रुपए की वसूली भी की गई और बिल अदा न करने वाले 22 लोगों के कनेक्शन को काट कर चेतावनी दी गई कि वह जल्द से जल्द विद्युत बकाया का भुगतान कर दें। इस अवसर पर सुनील कुमार, राम जनम, अशोक, गोलू, पंचदेव तथा बिरजू आदि उपस्थित रहे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं