गंभीरपुर आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रीवा बभंनगावा गांव निवासी मीरा सरोज 32 वर्ष पत्नी अवधेश सरोज का गांव के ही पंचायत भवन के बगल में शव मिला सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बताते चलें कि थाना क्षेत्र के रीवा बभनगामा गांव निवासी मीरा सरोज मानसिक रूप विछिप्त थी। मीरा के पति अवधेश सरोज ने बताया कि मंगलवार की सुबह 10:00 बजे व अपने मायके रानीपुर ठोठिया गोसाई की बाजार से अपनी ससुराल के लिए चली लेकिन देर शाम तक घर न पहुंचने पर ससुराल व मायका पक्ष के दोनों लोग उसे इधर उधर बहुत तलाश करते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला बुधवार की सुबह मीरा सरोज का शव ग्रामीणों ने गांव के ही पंचायत भवन के बगल में देखा जिसकी सूचना परिवार वालों को और गंभीरपुर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं