लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के बाजारों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र में रामलीला का मंचन जारी है। इसी क्रम में चेवार सारंगपुर ग्राम स्थित आदर्श रामलीला समिति द्वारा रामलीला का मंचन दूसरे दिन भी किया गया सबसे अहम बात यह है कि यहां के स्थानीय युवा ही सभी पात्रों का चरित्र निभा रहे हैं जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दूसरे दिन के कार्यक्रम में राजा दशरथ के पुत्र न होने की पीड़ा ,श्रृंगी ऋषि का आशीर्वाद मिलना , राम जन्म, चारों भाइयों का साथ होना तथा विश्वामित्र के साथ वन जाना, वन में ताड़का, सुबाहु, मारीच , वध तथा अहिल्या के उद्धार का चरित्र चित्रण का मंचन किया गया रामलीला मंचन में मुख्य भूमिका वरुण कुमार सिंह का ताड़का का चरित्र चित्रण तथा हर्षवर्धन सिंह का विश्वामित्र का चरित्र चित्रण , पी बर्मा का राजा दशरथ का चरित्र चित्रण, छोटे छोटे बालकों द्वारा राम ,लक्ष्मण, भरत ,शत्रुघ्न का चरित्र चित्रण काफी उत्तम रहा और देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भारी भीड़ देखी गई व्यासपीठ के जवाहर मौर्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की रामलीला गांव के बच्चों द्वारा पूरे मनोयोग से 15 दिन के तैयारी करके की जा रही है जो अपने आप एक मिसाल है। आदर्श रामलीला समिति के पदाधिकारी सुमंत सिंह, हर्षवर्धन सिंह, नीरज सिंह, मुकेश सिंह, मनोज सिंह, शिव प्रकाश सिंह द्वारा रामलीला का मंचन की व्यवस्था पूरा देख रहे। विदित हो कि यहां डेढ़ सौ साल से रामलीला का मंचन किया जाता है जिसे देखने के लिए सुदूर क्षेत्र तक के ग्रामीण आते हैं और उत्तम रामलीला का आनंद उठाते हैं।
Home / BREAKING NEWS / चेवार सारंगपुर ग्राम के आदर्श रामलीला समिति के युवाओं की रामलीला देखने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …