लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर तहसील उसरी के प्राथमिक विद्यालय पर लगभग चार बार चोरी हो चुकि जिसकी सूचना प्रधानाध्यापक उमेश चंद्र प्रसाद ने कई बार तरवां थाना पर चोरों के खिलाफ तहरीर दिया मगर आज तक एक भी चोर नहीं पकड़े गये जबकि आज एक बार फिर चोर ने विद्यालय का ताला तोड़कर बर्तन के सेट तीन पंखा चार बल्ब खेल कूद के सारे समान कुन्तलों के अनाज मैट चटाई सहित कई सामान चोरी कर लिए जिसकी सूचना होने पर पुलिस मौके पर पहुची और जाँच पड़ताल शुरू कर दी हैं
Home / BREAKING NEWS / मेंहनगर उसरी के प्राथमिक विद्यालय पर चोरों का आतंक बढ़ा स्कूल का ताला तोड़कर कई सामान किया चोरी |
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …