लालगंज आज़मगढ़ । आज मंगलवार को लुंबिनी से सारनाथ तक निर्मित हुए नेशनल हाईवे 233 पर मोहम्मद पुर के पास सीमेंट शीट लदा एक ट्रक पलट गया जिससे चालक घायल हो गया। और उसकी जान जान बाल बाल बच गई समाचार लिखे जाने तक ट्रक उसी प्रकार पड़ा हुआ है और उस पर लगा सीमेंट शीट पूरी तरह टूट कर बिखर आ हुआ दिखाई दे रहा है वहां मिले बीमा कंपनी के शख्स ने बताया कि अभी मालिक नहीं पहुंचे हैं मालिक के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि चालक का क्या नाम था।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं