लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली के क्षेत्र के चेवार पश्चिम निवासी एक शख्स को सैयद मलिकपुर में आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर देवगांव बसही अकबालपुर मोड़ पर बस से उतरते ही पीछे से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गिर कर बुरी तरह घायल हो गया। लोग अभी कुछ समझ पाते कि वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। चेवार पश्चिम गांव निवासी 40 वर्ष के बृजेश कुमार पुत्र लालता राम किसी काम से देवगांव बाजार जाने के लिए बस पर सवार होकर उपरोक्त स्थान पर उतरे कि तब तक बगल से आ रहे चार पहिया अज्ञात वाहन द्वारा उसे जोरदार टक्कर मार दी गई जिससे वह गिरकर बुरी तरह हो गया। घायल बृजेश को राहगीरों द्वारा तुरंत उठाकर बगल किया गया और लालगंज बाजार से कुछ परिचितों के आने पर उन्हें लालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। और आनन-फानन में घरवालों को इसकी सूचना दी गई। घर के लोग भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंच गए। प्रधान पति रामफेर के अनुसार घायल उनका भतीजा है और उसके पैर में फ्रैक्चर होना बताया जा रहा है तथा पूरे शरीर के साथ सिर और पैर में भी चोट आई है। चोट की गंभीरता को देखते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ फार्मासिस्ट लालमणि यादव ने बताया की चोट गंभीर होने के परिणाम स्वरूप घायल बृजेश को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
Home / BREAKING NEWS / बस से उतरे शख्स को सैयद मलिकपुर बसही मोड़ पर चार पहिया वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, सीएचसी लालगंज से हायर सेंटर रेफर
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …